अलीगंज: अलीगंज विकासखंड क्षेत्र के उभई असदनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में बुरर्जी और भूसे में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान
Aliganj, Etah | Nov 10, 2025 सोमवार की दोपहर करीब 1 अलीगंज विकासखंड क्षेत्र के उभई असद नगर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में भूसे और बुर्जी में आग लग गई।जिससे किसानों का हजारों रुपए का नुकसान हो गया।हालांकि किसानों ने एकजुट दिखाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।