आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत एवं जबलपुर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में वृत्त शहपुरा उत्तर कटंगी, कूडन मोहल्ला, आवास मोहल्ला एवं 27 मील, चरगंवा हार में अलग अलग स्थानों पर दबिश दी गई।