पखांजूर: उप-स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी मेडिकल बेस्ट जलाने से 8 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी
जयश्री नगर पीवी-43 में संचालित उप-स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवाइयों को जलाए जाने से पास ही स्थित शिशु मंदिर स्कूल के आठ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई,मेडिकल वेस्ट को जलाने से उठे धुएँ और प्रदूषण का असर बच्चों पर पड़ा,जिसके बाद उन्हें उल्टी, चक्कर और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएँ हुईं,उपचार के लिये पखांजूर सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।