आज़मगढ़: जहानागंज में हिंदू चेतना का शंखनाद, संस्कार संगठन संघर्ष का उद्द्घोष, सकल हिंदू सम्मेलन में दिखेंगी ताकत
जब समाज के सामने पहचान संस्कृति और चेतन को लेकर सवाल खड़े हो तब इतिहास गवाह है कि हिंदू समाज ने हमेशा एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की है इसी चेतन को धार देने के उद्देश्य से जहानागंज में शनिवार को सकल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है यह सम्मेलन सिर्फ एक कार्यक्रम है बल्कि हिंदू समाज को जागृत संगठित और आत्म बल से भरने का संकल्प है 12 बजे से लेकर 5:00तक चलेगा