कैलाश धाम खेल परिसर में भद्रावती खेल एवं सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित भद्रावती प्रीमियर लीग ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का में शनिवार को 02 सेमीफाइनल मैचों का आयोजन किया गया। वहीं मैच से पहले भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने खिलाड़ियों से उनका परिचय लिया।