शाजापुर: मौसम वैज्ञानिक सत्येंद्र धनोतिया ने दी जानकारी, शाजापुर जिले में 4-5 नवंबर को बारिश की संभावना
शाजापुर। रविवार शाम 6 बजे मौसम वैज्ञानिक सत्येंद्र धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 और 5 नवंबर को शाजापुर जिले में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं, जिसका असर शाजापुर जिले पर भी पड़ेगा।