हिसुआ: हिसुआ टीएस कॉलेज में RSS शताब्दी वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पद संचलन और शस्त्र पूजा भी हुई
Hisua, Nawada | Sep 30, 2025 हिसुआ के टीएस कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पद संचलन आयोजित हुआ। सैकड़ों स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शस्त्र पूजा, रंगोली, और सामूहिक गीत ने कार्यक्रम को भव्य बनाया। मंगलवार को 6:30 बजे जानकारी दी गई।