गभाना: पिसावा पुलिस ने हत्या और हमले के आरोपी की निशानदेही पर तमंचा किया बरामद
इंस्पेक्टर उयभान सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव मीरपुर में विगत 19 फरवरी को बैलों की दौड़ देखकर लौट रहे दमुआंका निवासी राजकुमार उर्फ राजू और उसके साथी सुंदर सिंह पर फायरिंग की गई थी। हमले में राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक के भाई गजेंद्र ने पांच नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।