शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 26.640 लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। साथ ही जिस मोटर साइकिल से शराब का अवैध परिवहन हो रहा था, उसे भी जब्त किया गया है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नितेश पिता सीताराम निवासी पिसनावल व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम अनीराम पिता मंशाराम निवासी पिसनावल बताया। शराब की कीमत 16400 हजार रुपए है।