बांदा: अजीतपारा गांव में रात में सोते समय युवक की छत से अचानक गिरकर हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Banda, Banda | Sep 22, 2025 बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के अजीतपारा गांव में बीती रात किसी समय छत में सोने के दौरान एक युवक अचानक छत से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम रमाकांत था जो कमासिन क्षेत्र के लोहरा गांव का रहने वाला था। सोमवार को मर्चरी हाउस में अजीतपारा गांव के प्रधान नत्थू ने बताया कि रमाकांत निमंत्रण में अपने रिश्तेदारों के यहां हमारे गांव आया था।