प्रखंड के दामोदरपुर से एक वृद्ध व्यक्ति को मृत बताकर समाजिक सुरक्षा कोषांग के पेंशन सूची से नाम हटा दिया गया है। इस दौरान मृत व्यक्ति जिंदा होकर पेंशन चालू करवाने के लिए भटक रहे हैं। दामोदरपुर निवासी नागेश्वर प्रसाद ने कहा कि उनका पेंशन मृत बताकर बंद कर दिया गया है। जबकि शनिवार की दोपहर बारह बजे बीडीओ ने कहा कि इस मामले की जांच कर सुधार कराया जाएगा ।