ब्यावरा: ब्यावरा के खरेटिया गांव में चारा काटते समय करंट लगने से ससुर और बहू की मौत
ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र के खरेटिया गांव में मंगलवार को दोपहर 1:00 करीब इलेक्ट्रिक चारा मशीन से चारा काटते समय करंट लगने से ससुर राम सिंह दांगी और बहू राधाबाई दांगी की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।