कासगंज: कासगंज शहर में आयोजित राम लीला में मंगलवार को हुआ धनुष यज्ञ और लक्ष्मण-परशुराम संवाद लीला का आयोजन
कासगंज शहर के बारहद्वारी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। और मंगलवार को रामलीला के मंच पर धनुष यज्ञ और भगवान लक्ष्मण और परशुराम का संवांद की लीला हुई। जिसे देखने के लिए सेकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंचे। और दर्शकों ने रामलीला का आयोजन देखकर जमकर लुत्फ़ उठाया।