बैकुंठपुर - धनुहर नाले पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कोयले से भरा एक ट्रक एकतरफा चढ़ाई के कारण बैक होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस नाले पर वर्षों से ऐसे हादसे हो रहे हैं।