रुदौली: गांव के युवक पर पिता ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री को अगवा करने का आरोप लगाकर पटरंगा थाने में की शिकायत, नामजद मुकदमा दर्ज
खबर पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां निवासी ग्रामीण ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री को गांव का ही युवक बुधवार की सुबह बहला फुसला कर भगा ले गया, उसकी पुत्री घर वापस आ गई है, जिसको लेकर वह थाने आया है और कार्यवाही की मांग किया है, मामले में गुरुवार की शाम को पटरंगा पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुआ है, जांच चल रही है।