डेहरी: आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने ट्रेन में छूटे बच्चों को उनकी मां से मिलाया
Dehri, Rohtas | Sep 14, 2025 आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने ट्रेन में छूटे बच्चों को मां से मिलाया रेलवे पुलिस ने रविवार को शाम 5:00 बजे करीब बताया कि गाड़ी संख्या 12802 डाउन के कोच S-1 में दो छोटे बच्चे आर्यन (04 वर्ष) और आर्यांस (01 वर्ष) अपनी मां से छूट गए। उनके साथ मामा करण कुमार (19 वर्ष) भी थे, जबकि मां सासाराम स्टेशन पर उतर गई थी।