चंदौली: चंदौली में क्रिकेट मुकाबले में पत्रकार-11 ने पुलिस-11 को 12वें ओवर में हराया
चंदौली के महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार सुबह पत्रकार-11 और पुलिस-11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस-11 ने 12 ओवर में 116 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार-11 ने शुरुआती ओवरों में ही दमदार प्रदर्शन कर 12वीं ओवर में जीत हासिल कर ली। डीएम और एसपी ने विजेता टीम के प्रदर्शन की सराहना की।