ग्राम चिल्हारी मे प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ ब्लाक इकाई मानपुर की आवश्यक बैठक आयोजित की गई जो देर शाम तक चलती रही।यह बैठक प्रदेशाध्यक्ष सरिता ओमप्रकाश बघेल जी के निर्देशन में मानपुर ब्लाक इकाई की अध्यक्ष सोमवती गुप्ता की अध्यक्षता मे संपन्न हुई बैठक मे स्व सहायता समूह साझा चूल्हा एवं रसोइया महासंघ की बहनें उपस्थित रही।