भंडरिया: भंडरिया में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ
भंडरिया प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। नवरात्र आरंभ होते ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। सुबह करीब 10 बजे कलश स्थापना की गई, वहीं भंडरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई।