इटावा: महिला ने देवर पर मारपीट का लगाया आरोप, जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में हुआ हाइवोल्टेज ड्रामा
Etawah, Etawah | Dec 1, 2025 जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब आरती पत्नी पवन कुमार, निवासी पुराना जनाना अस्पताल सिंधी मार्केट कैंपस, थाना कोतवाली, अचानक रोते-बिलखते पहुंचीं।महिला ने अपने देवर पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। जानकारी अनुसार, शादी समारोह से उत्पन्न हुआ विवाद, रविवार/ सोमवार मध्य रात्रि करीब 1:00 तक चला ड्रामा।