मांट: नोहझील क्षेत्र में कॉलोनाइजर ने कॉलोनी विकसित करने के लिए उखाड़ दिए दो दर्जन पेड़, वीडियो आया सामने
Mat, Mathura | Oct 8, 2025 अतिरिक्त पैसा कमाने के चक्कर में लोग पर्यावरण से जमकर खिलवाड कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला नोहझील क्षेत्र का सामने आया है,जिसका वीडियो वुधवार की शाम छह बजे सामने आया,जिसमें कई पेड़ उखड़े दिख रहे हैं,वहीं जेसीबी भी चलती दिख रही है।इस सम्बंध में वन विभाग के रेंजर बुद्ध प्रिय गौतम ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।