बरमकेला क्षेत्र से उड़ीसा जाने के रास्ते में विक्रमपाली नाला पार करते समय कार बह गई, 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान
सारंगढ़ ब्रेकिंग - क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश,,,, विक्रमपाली नाला के ऊपर बह रहा पानी,,,, नाला पार करते एक कार बहा,,, कार में 3 लोग थे सवार,,,, तीनो ने कूद कर बचाई अपनी जान,,,, बरमकेला से उड़ीसा को जोड़ने का एकमात्र है रास्ता,,,, पुल अधूरा होने से लोगों को होती है परेशानी,,,, विधानसभा में सारंगढ़ विधायक ने उठाया था इस पुल निर्माण को लेकर प्रश्न ।।।