रुधौली: मिशन शक्ति अभियान के तहत रूधौली पुलिस ने प्रैंक्सिस विद्यालय में पिंक शिकायत पेटिका का किया शुभारंभ
Rudhauli, Basti | Sep 28, 2025 थाना रूधौली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार व मिशन शक्ति टीम ने प्रैंक्सिस विद्यालय में पिंक शिकायत पेटिका का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुशांत पाण्डेय, प्रधानाचार्य पंकज पाण्डेय सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। महिलाओं व बच्चियों को जागरूक करते हुए बताया गया कि वे बिना नाम-पते के अपनी शिकायत पेटिका में डाल सकती हैं।