रादौर की वीआईपी कॉलोनी स्थित यूनियन बैंक की शाखा में स्थानीय लोगों की सतर्कता से चोरी का प्रयास विफल हो गया। लोगों ने चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले मेंं आगामी छानबीन शुरू कर दी है। कालोनी निवासी कर्ण चानना, शमशेर सिंह, महेश अरोड़ा इत्यादि ने बताया कि उन्हें गली में दीवार टूटने जैसी तेज आवाज सुनाई दी। इस दौरान उन्होनें बाहर आकर देखा कि यूनियन बैंक की सीढिय़ों का कुछ हिस्सा टूटा हुआ था और एक युवक उन्हें देखकर वहीं छिप गया। लेकिन सभी ने उसे धर दबोचा।