सुमेरपुर: सुमेरपुर में राज्य सरकार द्वारा शहरी सेवा शिविर का चौथा दिन, जन समस्याओं का हो रहा निस्तारण, प्रशासन ने आमजन से की अपील
Sumerpur, Pali | Sep 23, 2025 सुमेरपुर के पंचायत समिति सभा भवन में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर का चौथा दिन आमजन को शिविर में मिल रही राहत,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित ने मंगलवार करीब 3 बजे जानकारी देते हुए बताया कि शहर के 35 वार्डों में एक महीने तक हो रहा शिविर का आयोजन,जिससे आमजन को सीधा फायदा मिलेगा एक ही छथ के नीचे 16 विभाग कार्य कर रहे हैं