कटंगी: कटंगी अस्पताल में सुविधाओं की कमी, महिला शौचालय में नहीं आता पानी #Jansamasya
विकासखंड मुख्यालय कटंगी के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है. यहां चिकित्सक की कमी, इंजेक्शन का अभाव जैसी शिकायती पूर्व में कई बार सामने आ चुकी है लेकिन अब एक महिला वर्ग की मरीज ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के महिला शौचालय में पानी तक नहीं आता है। सष्टि पटले ने बताया कि पानी नहीं आता।