आसीन्द: खारी बांध की मुख्य नहर से लाखों लीटर पानी व्यर्थ, काश्तकार परेशान, नहर की सफाई व मरम्मत न होने से जगह-जगह रिसाव
Asind, Bhilwara | Nov 30, 2025 आसींद। खारी बांध की मुख्य नहर खुलते ही क्षेत्र के काश्तकार रबी सीजन की पिलाई में जुट गए हैं। दिन-रात खेतों में पानी लेने के लिए किसान डटे हुए हैं, लेकिन नहर की बदइंतजामी से सिंचाई प्रभावित होती दिख रही है।