एलेनाबाद: गांव मूसली में मकान का ताला तोड़कर नकदी आभूषण व सामान चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस
गांव मूसली में एक मकान का ताला तोडक़र अज्ञात लोग सोने के आभूषण, नगदी व अन्य सामान चुरा ले गए हैं। बुधवार शाम 4 बजे के दौरान बलजीत सिंह ने बताया कि वह परिवार सहित गोगामेड़ी गया हुआ था। घर पर ताला लगा हुआ था। उसने बताया कि उसके घर के साथ ही मंदिर बना हुआ है और अज्ञात लोग मंदिर के रास्ते ही घर में घुसे और आभूषण, नकदी, पानी की मोटर व अन्य सामान चुराकर ले गए।