मेराल: मेराल में ईद उल अजहा का त्योहार परंपरागत रूप से मनाया गया, ईदगाहों में पढ़ी गई नमाज
मेराल में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायत में स्थित ईदगाह और मस्जिदों में मुकर्रर समय पर नमाज अदा की गई। मेराल के पूर्वारा टोला स्थित ईदगाह पर नए परिधान में पहुंचे मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर देश की अमन और खुशहाली की खुदा से दुआ मांगी। सभी को खतीब वो इमाम हजरत कारी कमालुद्दीन साहब