पंडरिया: महिला की शिकायत पर SDOP के बाबू के खिलाफ जांच करवा रहे हैं, एसपी ने कहा- जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी करूंगा
मंगलवार की दोपहर 03 बजे के करीब एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एक महिला की शिकायत मिली है कि उसको जांच के नाम पर दो दो घंटे बैठाया गया और अभद्र व्यवहार किया है।जिसकी जांच में करवा रहा हु जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी करेंगे।