मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन स्टेट हाईवे 61 पर राजकीयावास पेट्रोल पंप के पास मवेशी की टक्कर से पलटी एम्बुलेंस, मवेशी की हुई मौत
स्टेट हाईवे 61 मारवाड़ जंक्शन के राजकीयावास पेट्रोल पंप के पास मवेशी को की टक्कर से एक निजी एंबुलेंस पलट गई और खाई में जा गिरी, हादसे में मवेशी की मौके पर मौत हो गई और चालक को हल्की चोट आई ,सूचना से मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, एंबुलेंस राणावास में मरीज को छोड़कर वापस पाली लौट रही थी और हादसा हो गया।