सिद्धमुख: राजगढ़ सिद्धमुख सड़क मार्ग पर किशनपुरा व मांगला के बीच बाइक दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल, पुलिस जुटी जांच में
Sidhmukh, Churu | Nov 26, 2025 राजगढ़ सिद्धमुख सडक़ मार्ग बुधवार को गांव किशनपुरा व मांगला गांव के बीच एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राजगढ थाने के डयूटी ऑफिसर कृष्ण हैड कास्टेबल व अंकित कुमार कास्टेबल मौके पर पहूंचे है जो कि घटना की जानकारी ले रहे हैं।बताया जा रहा है कि बाइक चालक बाइक नंबर HR 21-K9970 पर सवार था। मामला दर्ज नही हुआ है।