सूरतगढ़: PPL-4 के खिलाड़ियों की निकली लॉटरी, सूरतगढ़ में परशुराम प्रीमियर लीग का आगाज 24 अक्टूबर से, 12 टीमें लेंगी हिस्सा
सूरतगढ़ में इस वर्ष परशुराम प्रीमियर लीग (PPL- 4) का 24 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का यह चौथा संस्करण होगा, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। समिति सदस्यों ने रविवार सुबह जानकारी दी। बताया कि खिलाड़ियों का लॉटरी सिस्टम से आवंटन किया गया। टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेगी, प्रत्येक में 13 खिलाड़ी होंगे। इस दौरान स्पॉन्सर मौजूद रहे।