बगोदर: बेको में एकादशी कार्तिक उद्यापन के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा
बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी पंचायत के यादव टोला में कार्तिक उद्यापन सह एकादशी यज्ञ को लेकर शनिवार को 11 बजे गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यादव टोला निकल कर पूरे गांव भ्रमण करते हुए बेको पंच मंदिर, दुर्गा मंदिर होते हुए उतरवाहनी सतीदाह नाला पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया।