मेराल: ओखड़गाड़ा गांव के युवक का उत्तरी जिला परिषद सदस्य पर मारपीट का आरोप, सदस्य ने बताया आरोप गलत
मेराल थाना क्षेत्र के ओखड़गाड़ा गांव के एक युवक ने मेराल उत्तरी जिला परिषद सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाते हुए, सोमवार को उपायुक्त और एसपी को आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन में नागेंद्र यादव उर्फ गुणी यादव ने न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के माध्यम से पीड़ित नागेंद्र यादव द्वारा मेराल उतरी जिला परिषद सदस्य पर मार पीट एव गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है। आवेदन मे