ग्राम ईश्वरपुर में ग्राम की लाडली बहनों ने सरकार द्वारा हर महीने मिल रही राशि को बचाकर ग्राम में शिव पुराण का आयोजन किया। शुक्रवार शाम 5:00 बजे शिवापुराण के समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपत्ति उइके शामिल हुई। मंत्री श्रीमती उइके ने इस मौके पर वृद्ध जनों का सम्मान किया एवं ग्राम की लाडली बहनों के इस नवाचार आयोजन की तारीफ की।