कुटुंबा: कुटुंबा पुलिस ने मुड़िला और पिपरा बगही गांव में चलाया छापेमारी अभियान, 4500 लीटर जावा महुआ किया गया नष्ट, कारोबारी फरार
कुटुंबा थाना क्षेत्र में अवैध देसी शराब का धंधा लगातार पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे रहा है। इसी बीच कुटुंबा पुलिस ने शनिवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मुड़िला गांव में छापामारी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 2000 लीटर जावा महुआ शराब को नष्ट किया गया।