इगलास: इगलास में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने किसान की बाइक को रौंदा, हुई मृत्यु
Iglas, Aligarh | Oct 7, 2025 इगलास। कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़ मार्ग पर सोमवार की देर रात नगला भूपाल निवासी 65 वर्षीय किसान मिश्रीलाल तिवारी की बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मृत्यु हो गई।बुजुर्ग किसान सोमवार को किसी निजी कार्य से अलीगढ़ गए हुए थे। शाम को वे बाइक से घर लौट रहे थे। गांव तेहरा के समीप पहुंचने पर हुआ हादसा मौके पर हुई दर्दनाक मौत