सूर्यपुरा: जल्हा गांव में आपसी विवाद के चलते मारपीट में एक व्यक्ति हुआ जख्मी
सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के जल्हागांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति हुआ जख्मी। मामले में एक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, सोमवार को 02 बजे प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि उक्त गांव में आपसी विवाद को लेकर सुलीन मौआर ने गांव के ही अनिल मौआर को मारपीट कर जख्मी कर दिया, जिनका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा में किया गया। जख्मी ने