कुमारखंड: रामनगर महेश में काली पूजा पर चार दिवसीय मेले का आयोजन
मधेपुरा जिले कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत मेंं मंगलवार को दिन के करीब दस बजे से 120 साल से चली आ रही परंपरा के अनुसार काली पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। श्री श्यामा मंदिर काली पूजा समिति की देखरेख में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित स्थानीय काली मंदिर में काली, गणेेेश, जोगिनी, भगजोगनी, भैरव ,शिव की पूजा की गई।