बीदासर: बीदासर में मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में दो गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
Bidasar, Churu | Nov 16, 2025 बीदासर में रविवार शाम 4 बजे जानकारी के अनुसार मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को सांडवा पुलिस ने गिरफतार किया। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि दिनांक 21.09.2025 को पुलिस थाना साण्डवा के गांव इंगारा के घासीराम धार पुत्र नानुराम जाट ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरे भाई श्रवणराम के साथ धन्नाराम उर्फ राजू पुत्र आदूराम जाट