लखीमपुर: शहर के मोहल्ला हिदायतनगत व प्यारेपुर से गुजरा मिलाद उल नबी का जुलूस, जुलूस में शामिल लोगों ने लहराया तिरंगा
लखीमपुर शहर के मोहल्ला हिदायतनगर और प्यारेपुर में सोमवार को देर शाम मिलाद उल नबी का विशाल जुलूस निकला है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया है मिलाद उल नबी के जुलूस में मुस्लिम समाज के इस्लाम धर्म से जुड़े झंडों के साथ तिरंगा भी लहराया गया है। विशाल जुलूस में तरह तरह की झांकियां भी देखने को मिली हैं।