कटरा: कटरा वार्ड 5 में बकरी चराने गई किशोरी की बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत, शव बरामद
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के कटरा वार्ड संख्या 5 में बकरी चराने गई एक किशोरी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। मृतका का पहचान ललित सहनी की 14 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि चांदनी अन्य सहेलियों के साथ बकरी चराने गई थी।