इगलास कोतवाली स्थित मिशन शक्ति केंद्र पर दंपती विवाद का सफल समाधान किया गया। कस्बा के हाबूड़ा मोहल्ला निवासी गंगा व लक्ष्मी पुत्री ओमप्रकाश ने अपने पति सोनू व मोनू निवासी नौहझील (मथुरा) के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने आज दिन शुक्रवार समय करीब शाम 5:00 बताया कि दोनों बहनों का विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व दोनों सगे भाइयों के साथ हुआ था।