मानव कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष छीतर लाल सुमन व सदस्य नरेंद्र मीणा, हरिओम पारेता सहित अंता पहुचकर अंता पुलिस डी वाई एस पी पुष्पेंद्र सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। शनिवार शाम 7 मिली जानकारी के अनुसार डी वाई एस पी सन 2010 में मांगरोल थाने में सी आई के पद पर थे इनके द्वारा मानव कल्याण सेवा समिति का शुभारंभ किया गया था। जब से लेकर आज तक मानव कल्याण...