झरी गांव के पास सड़क हादसे मे बाइक सवार दो लोग घायल! पहाड़ी खेड़ा निवासी अंकित पाल, अपनी बाइक पर एक युवती को बिठाकर बरोंधा जा रहा था, तभी झरी के पास बाइक अनबैलेंस होकर गिर गई जिसमे बाइक सवार दोनों लोगो को चोट आई है.. मौके पर पहुंची डायल 112 ने दोनों घायलों को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया! जहाँ घायलों का इलाज जारी है।