मड़ावरा: मड़ावरा के मंदिरों के परिसर में मौनियाओं की कई टोली ने मोरपंख लेकर किया नृत्य
मड़ावरा कस्वे के मंदिरों के परिसर में आज मंगलवार को दोपहर 1बजे मौनियाओ की टोली ने मोर पंख लेकर नृत्य किया यह नृत्य भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं में से एक माना जाता है और कुछ श्रद्धालु मौन होकर विभिन्न गांवों के मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं।