मुलताई: पोहर से देहगुड़ तक कीचड़ भरी राह पर छात्राओं ने कलेक्टर से कहा, अब पक्की सड़क चाहिए
Multai, Betul | Sep 16, 2025 कच्ची और कीचड़ से भरी सड़क से परेशान छात्राएं मंगलवार दोपहर 3:00 जनसुनवाई में पहुंची तो उन्होंने जिला प्रशासन को अपनी पीड़ा इस अंदाज में सुनाई की जनसुनवाई का माहौल भी बदल गया जनसुनवाई पहुंची छात्राओं ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ और अन्य अधिकारियों से बिना लाख लपेट के साथ कह दिया अब मोहर्रम नहीं सड़क चाहिए।