नोवामुंडी में पहली बार निकली क्रिसमस उत्सव यात्रा, शांति और भाईचारे का दिया संदेश ,20 दिसम्वर शनिवार को 1बजे प्रखंड के बालीचरण पंचायत अंतर्गत टाटा स्टील नोवामुंडी कैंप स्थित एम.ई. स्कूल से भव्य क्रिसमस उत्सव यात्रा का आयोजन किया गया। इस उत्सव यात्रा का नेतृत्व संत मेरी चर्च के फादर जार्ज ने किया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा एम.ई. स्कूल के पास से आरंभ होकर