जाले थाना कांड संख्या–67/24, धारा–302 (हत्या) के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त ममता देवी, पति अशोक राय, साकिन रेवढा, थाना जाले, जिला दरभंगा को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। जाले थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को हत्या कांड के उद्भेदन की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।